MS Dhoni is a True Inspiration for many Cricketers and Upcoming Young Cricketers. Before England Series, Tim Paine made a big statement saying Jos Buttler is far better than MS Dhoni. But, Buttler still idolizes Dhoni. During Third ODI match, Buttler Copied a Dhoni style behind the wicket. Kohli played a late cut shot in slip, Buttler did an MS as he sticked his right leg out to deflect the late dab of Kohli. It hit his pads but didn't carry to short third.
कैप्टेन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी की चपलता से तो हर कोई वाकिफ है. विकेट के पीछे धोनी की कोई सानी नहीं है. अपनी शानदार विकेटकीपिंग से धोनी ने अनगिनत बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं. साथ ही उन्होंने विकेट के पीछे रन बचाने के लिए ऐसे-ऐसे करतब दिखाए हैं. जिसे देख दुनिया हैरान हो जाती है. नई पीढ़ी के बिकेटकीपर धोनी को अपना गुरु मानते हैं. और उनसे बहुत कुछ सीखते भी हैं. सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की तुलना धोनी से किया जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान टिम पेन ने तो बटलर को धोनी से भी अच्छा बता दिया था. लेकिन, आज के मैच में बटलर ने कुछ ऐसा किया. जिसे देख यही लगा कि जोस बटलर एमएस धोनी को अपना गुरु मानते हैं.